Barasnewali Hai Barkha - Jhankar

बरसने वाली है बरखा
काम अपना सोच ले
बैल की कर ले तू पूजा
खेत अपना जोत ले

मस्त-मस्त पवन चली (हैय्या, हैय्या रे, हैय्या, हो)
भूमि आज भीग जाए (हैय्या, हैय्या रे, हैय्या, हो)
बदरिया भी घिर आई (हैय्या, हैय्या रे, हैय्या, हो)
भूमि आज भीग जाए (हैय्या, हैय्या रे, हैय्या, हो)

मन मेरा नाचे (गिल्ली-डंडा खेलो)
काले बादल बरसेंगे (गिल्ली-डंडा खेलो)
खेत हरे होंगे (गिल्ली-डंडा खेलो)
फिर से बोल ज़रा (गिल्ली-डंडा खेलो)

हो, बहार होगी, बरखा भी होगी (खूब होगी)
हमारे खेत में फसलें होगी (खूब होगी)

(हैय्या, हैय्या रे, हैय्या, हो)
(हैय्या, हैय्या रे, हैय्या, हो)
(हैय्या, हैय्या रे, हैय्या, हो)
(हैय्या, हैय्या रे, हैय्या, हो)

तंदा-ना-ना, ता-ना (गिल्ली-डंडा खेलो)
ता-ना-ना-ना, ता-ना (गिल्ली-डंडा खेलो)
त-ना-ना-ना, ता-ना-ना (गिल्ली-डंडा खेलो)
त-ना-ना-ना, ता-ना-ना (गिल्ली-डंडा खेलो)

तंदा-ना-ना, ता-ना (गिल्ली-डंडा खेलो)
ता-ना-ना-ना, ता-ना (गिल्ली-डंडा खेलो)
त-ना-ना-ना, ता-ना-ना (गिल्ली-डंडा खेलो)
त-ना-ना-ना, ता-ना-ना (गिल्ली-डंडा खेलो)

(गिल्ली-डंडा खेलो, गिल्ली-डंडा खेलो)
(गिल्ली-डंडा खेलो, गिल्ली-डंडा खेलो)



Credits
Writer(s): A.r. Rahman, P.k. Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link