Thoda Thoda Pyar - Hariharan Version; Jhankar

थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया तुमसे
थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया
दिल बेक़रार हो गया मिलने को
दिल बेक़रार हो गया

प्यार की शबनम बरस रही है
तुझ पर झूमे मन मेरा
प्यार की शबनम बरस रही है
तुझ पर झूमे मन मेरा

थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया तुमसे
थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया

यही है वो भूमि, यही है वो नदिया
जहाँ हम मिले थे लेके पहला-पहला प्यार
दिलबर-जानी, दिल में बसा है
इतने जनम से तेरा-मेरा प्यार

गोरे गालों को छूने दे, सजनी
दिल मेरा अपने ही बस में नहीं है

दिल बेक़रार हो गया
तुमसे थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया

प्यार की शबनम बरस रही है
तुझ पर झूमे मन मेरा

थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया तुमसे
थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया

सपनों में तुझसे मिलते-मिलते
तेरा दीवाना हो गया मैं
बचपन बीता याद में तेरी
१७ बरस की हो गई मैं

मन में मस्ती है, साँसें बहकी है
मेरे भी दिल की कलियाँ महकी है

दिल बेक़रार हो गया, बलमा
थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया

प्यार की शबनम बरस रही है
तुझ पर झूमे मन मेरा

थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया तुमसे
थोड़ा-थोड़ा प्यार हो गया



Credits
Writer(s): A.r. Rahman, P.k. Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link