Bandeya

रेत के जैसी जिंद ये
हाथों से निकल रही है
तेरे पैरों के नीचे
ये धरती पिघल रही है

तेरा सूरज भी बेनूर है
तेरा साहिल मीलों दूर है
पर चलता जा, चलता जा तू, यारा
चलता जा तू, यारा

हो, पैरों में छाले हैं जो
देंगे उजाले तुझ को
पैरों में छाले हैं जो
देंगे उजाले तुझ को
करके इरादा चल दे

ਓ, ਬੰਦਿਆ, ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਰੱਬ ਵੇ
ਓ, ਬੰਦਿਆ, ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਰੱਬ ਵੇ

लोहा है रे, लोहा है तू
लोहा है रे, लोहा है तू
हिम्मत तेरी बेक़ाबू
जीत ले ज़माना बढ़ के

ਓ, ਬੰਦਿਆ, ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਰੱਬ ਵੇ
ਓ, ਬੰਦਿਆ, ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਰੱਬ ਵੇ

हो, पैरों में छाले हैं जो
देंगे उजाले तुझ को
पैरों में छाले हैं जो
देंगे उजाले तुझ को
करके इरादा चल दे

ਓ, ਬੰਦਿਆ, ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਰੱਬ ਵੇ
ਓ, ਬੰਦਿਆ, ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਰੱਬ ਵੇ



Credits
Writer(s): Sharib Sabri, Toshi Sabri, Dr. Devender Kafir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link