Kya Kiya Hain Tune

खोली है खिड़की मैंने इस नाज़ुक से दिल की
जागे हैं देखो फिर से ख़ाब १०००
बनके लहर तू आई, रूह से यूँ टकराई
सदियों से था इस पल के लिए बेक़रार

क्या किया है तूने?
क्या किया है तूने?
क्या किया है तूने, मेरे यार?

जो जीने लगा हूँ फिर से
खोने लगा हूँ ख़ुद से
क्या किया है तूने, मेरे यार?

शायद ख़तम है या फिर बचा है
दिल में कहीं पे तुम्हारा इंतज़ार
तू सामने से ऐसे है गुज़रा
होने लगा है हमको तुम से ही प्यार

सौदा ये दो दिलों का
लगता है कुछ पलों का
ना होगा ये हम से बार-बार

क्या किया है तूने?
क्या किया है तूने?
क्या किया है तूने, मेरे यार?

जो जीने लगा हूँ फिर से
खोने लगी हूँ ख़ुद से
क्या किया है तूने, मेरे यार?

(क्या किया है तूने?)
(क्या किया है तूने?)
(क्या किया है तूने, मेरे यार?)



Credits
Writer(s): Rashmi Virag, Amaal Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link