Always on Top

Shawty DM में number करी drop
When I party, I just party non-stop
पूछी मुझसे, मेरा favourite possession
मैं देता जवाब, "baby, always on top" (uh)

Shawty DM में number करी drop (करी drop)
When I party, I just party non-stop (non-stop)
पूछी मुझसे, मेरा favourite possession
मैं देता जवाब, "baby, always on top"

Yeah, always on top-top, always on top
Melody है soul में और खून में hip-hop
Yeah, always on top, always on top
(Ayy) ये जितने उछल रहे, उन सब लोग का बाप (yeah)

मिलियनों की बस्ती है, YouTube पे मस्ती नहीं
काम करते दिल से, यहाँँ कोई ज़बरदस्ती नहीं
Independent scene यहाँँ, कोई मछली फँसती नहीं (woo)
हँसती नहीं, अगली तेरी बात को समझती नहीं

बसती नहीं (ah), जैसे मेरे साथ वाले बसते हैं
तू खुद को शाना समझे लेकिन तेरे साथ वाले हँसते हैं तेरे पे
मेरे पे हँसा कोई तो ना देता मैं fuck
हर दिन मेरा खूबसूरत, हर वक़्त मेरा luck

Oh, fuck
मेरा खर्चा तू, बेटा, कभी झेल नहीं पाएगा
Shows करूँँगा मैं कम, sale नहीं लगाएगा
जो मुझे चाहिए खुद को दिलाएगा क्या?

Shawty DM में number करी drop
When I party, I just party non-stop
पूछी मुझसे, मेरा favourite possession
मैं देता जवाब, "baby, always on top" (uh)

Shawty DM में number करी drop (करी drop)
When I party, I just party non-stop (non-stop)
पूछी मुझसे, मेरा favourite possession
मैं देता जवाब, "baby, always on top"

Yeah, always on top-top, always on top
Melody है soul में और खून में hip-hop
Yeah, always on top, always on top
ये जितने उछल रहे, उन सब लोग का बाप (yeah)

तू ही ज़िम्मेदार है आज तेरे दिन का
खड़ा मत रह एक जगह पे, भाग जैसे Milkha (भाग, भाग, भाग)
अच्छे लोग मिलेंगे, अगर तू है साफ़ तेरे दिल का (woo)
Tension काएको लेरा तेरे bill का? (काएको?)

सीधा करने का order, मंगाने का (आने दो)
दिल जो करेगा, सीधा खोल के, चबाने का (ayy)
ज़िंदगी एक है, फट्टे मचाने का (woo)
कल का किसी को क्या पता, आज को सजाने का

पैसे बचा रहे हो, पैसे उड़ाने का
लेकिन पहली बात, पहले जान, कैसे पैसे कमाने का (पैसे कमाने का)
अपने हक़ का कमाने का
किसी को यहाँँ टोपा नहीं पहनाने का

Shawty DM में number करी drop (करी drop)
When I party, I just party non-stop (non-stop)
पूछी मुझसे, मेरा favourite possession
मैं देता जवाब, "baby, always on top"

Yeah, always on top-top, always on top
Melody है soul में और खून में hip-hop
Yeah, always on top, always on top
ये जितने उछल रहे, उन सब लोग का बाप

Always on top
Always on top
Always on top
Always on top
Always on top
Always on top
(Always) always on top

Always on top



Credits
Writer(s): Mohd Bilal Shaikh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link