Gum Ko Vata

क्या ऐसा तुम लोग को भी लगा है क्या?
कि शुरुवात में सब एक number है, you know
यहीच्च है एक number, सब सही बात में, you know
समय के साथ चीज़ें बदल जाती हैं
और सिर्फ यादें रह जाती है, बाबा

सब लगे अच्छा शुरुवात में (सब कुछ)
चीज़ें बदल जाती हैं बाद में
अब वो मज़ा नहीं हर बात में (बात में)
बस यादें रह जाती हैं साथ में

Yeah, yeah, yeah, oh-oh-oh
Yeah, yeah, yeah, oh-oh-oh
Yeah, yeah, yeah, oh-oh-oh
Yeah, yeah, yeah, oh-oh-oh

गम को वटा, दम को बुझा (uh)
लेना नहीं किसी की सलाह, ये है मेरी कला
सबर रखा मैंने, जवाब मुझे सबका मिला (uh-uh)
और जो भी चीज़ें बाक़ी हैं, उसका भी मिल जाएगा

कल की चिंता में आज को क्यूँ करूँ ख़राब (क्यूँ)
देवदास नहीं, हाथों में ना होगा शराब
जवानी में hustle ज़िंदगी-भर बेटा नवाब
अब मेहनत नहीं जाएगी पानी में, सब हो रहा हिसाब

Ayy
हाँ, होगा यहाँ हिसाब से
दुनिया बन गई किताब में
(पढ़ रहा हूँ मैं)

सब लगे अच्छा शुरुवात में (सब कुछ)
चीज़ें बदल जाती हैं बाद में
अब वो मज़ा नहीं हर बात में (बात में)
बस यादें रह जाती हैं साथ में

Yeah, yeah, yeah, oh-oh-oh
Yeah, yeah, yeah, oh-oh-oh
Yeah, yeah, yeah, oh-oh-oh
Yeah, yeah, yeah, oh-oh-oh (uh)

हाँ, ग़म पे ना अटक, रस्ता मत भटक
बदलेगा कल, बदले life, बेटा, फटाक से
चले गए ख़ास फिर भी life बेटा झकास है
शुक्रिया अदा करूँ जो आज मेरे पास है

पूछ मुझे, मैं कहा से आएला
खुद चल के आने का, कोई रास्ता नहीं दिखाएगा
खोटा-खोटा खाएगा, आज सोच तेरा, तेरेको सोच को रोक
धोका देके जाते जो भी रहते close

काहेका दोस्त, कोई नहीं है अपना दोस्त
मैं पूरा करने निकला मेरा सपना रोज़
मैं ना बूरा करना चाहा किसी का, सच में, दोस्त
हाँँ, आगे चला गया, मेरे खुल गए doors

हाँँ, मैं आगे चला गया, मेरे खुल गए doors



Credits
Writer(s): Ryan Anderson, Emiway Bantai, Mohd Bilal Shaikh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link