Main Duniya Bhula Doonga

मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
हो दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं ख़ुद को मिटा दूँगा तेरी चाहत में

मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं ख़ुद को मिटा दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में

मेरी साँसें, तेरी ख़ुशबू, मेरे दिल में तेरी धड़कन
मेरी महफ़िल, तेरी बातें, मेरी आँखें तेरा दर्पण
बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं, बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं

मैं हर ग़म उठा लूँगी तेरी चाहत में
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं ख़ुद को मिटा दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में

सीने से लग जा तू, मैं हूँ तेरा दीवाना
मुझे तुझ से मिलने से रोकेगा क्या ज़माना
छोड़ूँगा ना साथ तेरा, छोड़ूँगा ना साथ तेरा

मैं सब कुछ लुटा दूँगा तेरी चाहत में
हो दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं ख़ुद को मिटा दूँगा तेरी चाहत में

मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं ख़ुद को मिटा दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में

तेरी चाहत में
हाँ, तेरी चाहत में



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link