Take Two

वो ओओ ओ ओ ओ ओओ हांहां हां (Aye)
Take two (Ah)
वो ओओ ओ ओ ओ ओओ हांहां हां (It's RJ)
Take two (Take two)

Ah ah!
Wooh!

Take two, चल दूसरा shot दे तू
ना बनना किसी का हुबहू
सपनों को बोल love you
जलवा तेरा हरसू

Take two, चल दूसरा shot दे तू
ना बनना किसी का हुबहू
सपनों को बोल love you
जलवा तेरा हरसू

(Aye)

(जलवा तेरा हरसू)
(It's RJ)

(Take two)
Ah ah ah ah

तेरा weak versus strong
तेरा right versus wrong
It's you versus you like
Godzilla versus kong

Story भले तेरी long
Life चले जैसे pong
कभी sad, कभी party
It seems like a song

What belongs to you
Nobody can ever buy
It's god gifted talent
Not possessed by every guy

But their taunt, and haunt
Those jeers of your aunt
You want to be front
फिर मेहनत कर भाई

मेहनत कर भाई
चल डट कर भाई
गानें रट कर भाई
ऐड़े चालें मत कर भाई

दूर हट कर भाई
हमेशा खट कर भाई
काफ़ी आने-जाने वाले
इस तट पर भाई

इस पथ पर भाई
नहीं देता कोई साथ
जब तक ना लगें तेरे हांथ
ये भी जान ले तू (जान ले तू)

जो भी अड़े थे, बढ़े थे
सपनें भले बड़े थे
उस पार सब खड़े थे
रस्सी बांध ले तू (बांध ले तू)

Take two, चल दूसरा shot दे तू
ना बनना किसी का हुबहू
सपनों को बोल love you
जलवा तेरा हरसू

Take two, चल दूसरा shot दे तू
ना बनना किसी का हुबहू
सपनों को बोल love you
जलवा तेरा हरसू

(Aye)

(जलवा तेरा हरसू)
(That's how we do it)

(It's RJ)
Yay yay!

ना पहली बार बनी बात
फिर भी पढ़ा अच्छा पाठ
हुनर बेटा तेरा hard
माना नहीं कोई साथ

कैसे भी ये हों हालात
बांध ले अब तू ये गांठ
चले जब तक तेरी सांस
तुझपे है अल्लाह का हांथ

पार घाट, करदे start
फालतू time कर ना pass
ज़िंदगी का चख़ ले स्वाद
Fap छोड़, बन ले smart

तेरे पास, है वो ख़ास
भाग्य से जो मिलता art
Wrong तब तक तेरा path
जब तक नहीं पड़े डांट

रिश्तेदारों की
ना हिस्सेदारों की
ना कर परवाह तू
लंबी धारों की

ना ही ऊंची ढारों की
ना उल्टी बातों की
ऊपर-नीचे life
होती रहती supersta'रों की

हां हिम्मत सालों की
नहीं होती ज़रा भी
जनता के सामने
ना दिखती ख़राबी

बन बैठें बाराती
सुनो ज़रा मराठी
"जिनी येणार नाही
कारण आपण अलादीन नाही"

Take two, चल दूसरा shot दे तू
ना बनना किसी का हुबहू
सपनों को बोल love you
जलवा तेरा हरसू

Take two, चल दूसरा shot दे तू
ना बनना किसी का हुबहू
सपनों को बोल love you
जलवा तेरा हरसू

Take two, चल दूसरा shot दे तू
ना बनना किसी का हुबहू
सपनों को बोल love you
जलवा तेरा हरसू

(जलवा तेरा हरसू)

Whatever happens (चल दूसरा shot)
Has a reason (ना बनना किसी का)
What's your legacy (सपनों को बोल)
Is just his season (जलवा तेरा हरसू)
Wooh! (Hahahaha)



Credits
Writer(s): Raju Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link