Sahara Mil Gaya (Featuring PnK Banarasiya)

तड़पा ना मेरी जां (Yay)
साथ चल मेरे (Take Two, PNK)
रुला ना मेरी जां (Look who's here)
बात मान ले (It's it's it's RJ)

Aye aye!
Let's go!

एक दिन मिल गई मुझको, खुली आंखों से अप्सरा
संभालूं खुद को, पहले जो सांसें संभलें ज़रा
उतरे सीधा मेरी रूह में, कैसा है ये नशा?
हसीना वो माशाल्लाह, बातें हैं मरहबा

खिलाफ़त ना हम कर पाएं
अब खुद की ही ना ख़बर पाएं
कर्ज़दार-ए-मोहब्बत हो गएं हम
कर्ज़ा तेरा ना भर पाएं (Aye aye)

तू जो मिली है, तो सहारा मिल गया
चंदा को जैसे हो सितारा मिल गया
तू जो मिली है, तो सहारा मिल गया
दरिया को जैसे हो किनारा मिल गया

कैसे मैं तुझको ये बताऊं? (It's PnK)
की कितना तुझको हां मैं चाहूं (Banarasiya)

मुझपे चढ़ा तेरा ये फितूर जो
पास आ मेरे, मुझसे है दूर क्यूं?
करिश्मा-ए-कुदरत है तू मेरी जां
भूले ना भूले, चेहरे का नूर यूं

भूल सकूं जो, है ऐसी तो कोई बात नहीं
थाम लिया है तो, छोडूंगा ये हाथ नहीं
मरते दम तक निभाऊंगा ये वादा
तू चल मेरे संग, हम करें शुरुआत नई

ख़ाब है, या है हक़ीक़त तू?
ज़िंदगी की हर ज़रूरत तू
जी करे तुझे बाहों में भरूं
और कहता रहूं तुझे I love you (Eh yo)

सुन क्या कहता PnK मेरी जां
तेरे संग है जीना, बस यही अरमां (yay)
जो बातें तुझसे कभी भी मैं कह ना सका
अपने नज़्मों के ज़रिए हूं करता बयां (yay)

एहसास लिए दिल में तेरे लिए हर पल (yay)
दर्ख़ास्त करूं धड़कन से की धीरे-धीरे चल (yay)
है तू ख़ास, तेरी जगह नहीं लेगा कोई कल (yay)
रख आस, सोच मत की मैं जाऊंगा बदल

तू जो मिली है, तो सहारा मिल गया
चंदा को जैसे हो सितारा मिल गया
तू जो मिली है, तो सहारा मिल गया
दरिया को जैसे हो किनारा मिल गया (yay yay yay)

कभी दिल के मैं लफ़्ज़ों को साझा नहीं करता
मैं बातें कभी किसी से भी ज़्यादा नहीं करता
निभा जो सकूं ना, ऐसा वादा नहीं करता
स्वदेशी बोलो मुझे, Gucci Prada नहीं करता (It's RJ)

दिल में जो आग है, तो मक़सद साफ है
दिल में जो आप, तो करता तवाफ़ है
ये दिल की आवाज़ है, जो आती ना बाज़ है
Angry young man, लोग बोलें Amitabh हैं (Shehenshah)

देखा ऐसा ख़्वाब है, जो लाता सैलाब है
इश्क़ के खिलाफ़ जाता, दुनिया का हिसाब है
तू मर के भी पास है, ये RJ की कयास है
ख़ुद में नवाब, क्यूंकि ऐसा ही रूबाब है

मेरे अल्लाह की कलाकारी दिखती है baby तुझमें
गुनाहों की तस्वीरें, हैं सजाई मैंने मुझमें
ज़माने का ये नूर, रखता अपना अक्स है तुझमें
काफ़िर भी और क़ाबिल भी, ये दोनों ही शख़्स हैं मुझमें (let's go)

तू जो मिली है, तो सहारा मिल गया
चंदा को जैसे हो सितारा मिल गया (Aye aye)
तू जो मिली है, तो सहारा मिल गया
दरिया को जैसे हो किनारा मिल गया

तड़पा ना मेरी जां (Love to the fullest)
साथ चल मेरे (Enjoy your life)
रुला ना मेरी जां (Happy New Year)
बात मान ले (Take Two)



Credits
Writer(s): Raju Ali Khan, Pragyanand Kaushik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link