Tune Kaha

तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया
तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया

जानता है ये सारा जहाँ
प्यार तो मैंने तुमसे किया
प्यार तुमसे किया, प्यार तुमसे किया

ओए, तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया
तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया

टकरा गई जो तेरी-मेरी नज़र
तीर जिगर पे चला
इन अदाओं से मैं घायल हुआ
दिल तेरा हो गया

मैं कितनी बेचैन हूँ, कैसे तुझसे कहूँ

ऐ, जान-ए-मन, मेरी बाँहों में आ
आ के तू प्यार मुझपे लुटा
प्यार मुझपे लुटा, प्यार मुझपे लुटा

तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया
हाँ, तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया

तुमसे मिला था ना जब तक ये दिल
ऐसी हालत ना थी
मेरा भी दिल ऐसे धड़के ना था
जब मोहब्बत ना थी

अब ज़िंदगी है हसीं, हाँ, कोई तमन्ना नहीं

जब से मुझे तूने अपना कहा
लगने लगा मुझे सब कुछ नया
मुझे सब कुछ नया, मुझे सब कुछ नया

तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया
तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया

जानता है ये सारा जहाँ
मैंने तो प्यार तुमसे किया
प्यार तुमसे किया, प्यार तुमसे किया

ए, तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया
तूने कहा है, ना मैंने कहा
फ़िर भी सब को पता चल गया



Credits
Writer(s): Rani Malik, Mickey Mehta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link