Dil Mein Rehti

दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
जी नहीं पाऊँगा मैं तो...
जी नहीं पाऊँगा मैं तो, मेरे सनम
तेरी क़सम, एक पल तेरे बिना
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के

जितना कोई कर सके ना, उतना तुझ को मैं प्यार दूँ
हर हसीं मंज़र की रौनक़, दिलरुबा, तुझ पे वार दूँ
सुन लो, दे रही है ये धड़कनें ने भी यही सदा

दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
जी नहीं पाऊँगा मैं तो...
जी नहीं पाऊँगा मैं तो, मेरे सनम
तेरी क़सम, एक पल तेरे बिना
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के

कर दो तुम बिल्कुल दीवाना होश मेरे यूँ छीन कर
मेरे पहलू में तू आजा, सारी दुनिया को भूल कर
मुझ से, मेरे हमसफ़र, दूर जाना कभी नहीं

दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
जी नहीं पाऊँगा मैं तो...
जी नहीं पाऊँगा मैं तो, मेरे सनम
तेरी क़सम, एक पल तेरे बिना
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के
दिल में रहती हो तुम ही जान बन के



Credits
Writer(s): Rani Malik, Mickey Mehta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link