O Aasman Wale (From "O Aasman Wale")

राँझों से उनकी हीरें बिछड़ेंगी कितनी बार?
ऐ काश, अब किसी को हो ना किसी से प्यार

दुनिया बनाने वाले तूने ये क्या किया?
जो दिल दिया था तूने तो फिर दर्द क्यूँ दिया?

आँसू की तरह एक दिन...
आँसू की तरह एक दिन तू आँखों से गुज़र के देख

ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख

होती है क्या जुदाई, ये तू भी बिछड़ के देख

ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख

तेरे-मेरे दरमियाँ है, ओ, ख़ुदाया, फ़र्क़ कितना
तुझे क्या पता कि यादें देती है दर्द कितना
सीने पे कब तड़प के रखा है हाथ तूने
मेरी तरह कब गुज़ारी रो-रो के रात तूने

मेरे दिल के जैसे एक दिन...
मेरे दिल के जैसे एक दिन टुकड़ों में बिख़र के देख

ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख

टूटे कितने तारे, छूटे कितने लोग
कितनों को लेके डूबा ये इश्क़ वाला रोग
कितने ही साए तूने जिस्मों से किए दूर
कितने दिलों के शीशें तूने किए हैं चूर

रो देंगी तेरी आँखें...
रो देंगी तेरी आँखें, गिनती तो करके देख

ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख

होती है क्या जुदाई, ये तू भी बिछड़ के देख

ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख

ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर कर देख



Credits
Writer(s): Maya Govind, Amar Haldipur, Utpal Biswas, Manoj Muntashir Shukla, Rochak Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link