Bura Sapna

चलो लेके चलूँ तुम्हें मेरे साथ, yeah
ये कहानी एक रात की बात है, yeah
बंदी sofa पे बैठी, मैं हूँ बैठा पास में
मेरे हाथ में cigarette और glass है

थोड़ी ज़्यादा पी ली मैंने, उसे लगे
उसके सारे दोस्त लोग बड़े-बड़े
इस शाम के नाम पे बोतलों से पीते-पीते
हँस रहे मेरी हर मज़ाक पे

इन बोतलों में ही तो जी रहे ये ज़िंदगी
इन बोतलों में ही तो जी रहे हैं...
इन बोतलों में ही तो जी रहे ये ज़िंदगी
(Yeah, it's Arjun right now)

अचानक मुझे याद आया ये बुरा सपना है, बुरा सपना है
ये बड़ी ज़िंदगी है बेमतलब सी, जो तू ना यहाँ है
बेमतलब ये ज़िंदगी, जो तू ना यहाँ है (whoo!)

यहाँ आते-आते देखा मैंने सब, yeah
कभी up, कभी down, ये तो रोज़ का है
ऊपर जाते-जाते सबको बनना दोस्त
तेरी status, उनकी दोस्ती इस पे निर्भर है

हर music label बोले family, हम family
हर artist बोले हमें पैसों से मतलब नहीं
साला business है ये, सपनों की ये industry
सच बोलूँ, मैं भी इनसे अलग नहीं

और सच बोलूँ, मैं भी इनसे अलग नहीं
सच बोलूँ, मैं भी इनसे अलग नहीं
सच बोलूँ, मैं भी इनसे अलग नहीं
(Yeah, it's Arjun right now)

अब ना लगे कि मेरी ज़िंदगी बुरा सपना है, बुरा सपना है
ये सपने की आदत सी है मुझको, जगना मना है
ये circus की आदत है, अब रुकना मना है
ये circus की आदत है, अब- (whoo!)



Credits
Writer(s): Arjun Kanungo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link