Kho Jaye

दूरिया ना रहे तेरे मेरे बीच मे

दूरिया ना रहे तेरे मेरे बीच मे
पास तो आओ ना बाहें भी तुमको खींचे
अब आ के मेरे चैन को ले जाए
उंगली पकड़ के नींद से जगाये
है तारों के आगे भी इक जहाँ
उसमे भी हम दोनों गुम हो जाए, हो जाए

खो जाए
खो जाए
अब आके मेरे चैन को ले जाए
खो जाए
खो जाए
उंगली पकड़ के नींद से जगाये

चलते चलते तुम मिले हो रास्ता है मिला
जितना चाहो साथ रह लो कल भी हू मैं तेरा

चलते चलते तुम मिले हो रास्ता है मिला
जितना चाहो साथ रह लो कल भी हू मैं तेरा

अब आ के मेरे चैन को ले जाए
उंगली पकड़ के नींद से जगाये
है तारों के आगे भी इक जहाँ
उसमे भी हम दोनों गुम हो जाए, हो जाए

खो जाए
खो जाए
अब आके मेरे चैन को ले जाए
खो जाए
खो जाए
उंगली पकड़ के नींद से जगाये



Credits
Writer(s): Rajeev Mahour
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link