Attack

ना मैं lion, ना मैं tiger
दोनों का mix, देखो, मैं Liger

सब कहते हैं, बेटा मुझे, "तुझमें तो है fire"
बहुत बड़ा काम करेगा, ये है desire
थोड़े-थोड़े शेर बब्बर, थोड़े से हम tiger
दोनों के हम mix, baby, कहते हमको Liger

Swag level high, और दिखते हम हज़ारों में
एक ही तो है चंदा मामा इन सितारों में
हम ही तो हैं red rose इन बहारों में
अपने जैसे बिकते नहीं इन बाज़ारों में

बेटा, attack!
झटैक!
फ़टैक! Hahahahah
चल, attack!

Attack!

चल, अपने ये तेवर सारे, जैसे नंगी तलवारें
इतनी सी बात, बेटा, जान ले रे, जान ले तू
जहाँ पे मैं शुरू हूँ वहीं पे तू ख़तम है
भेजे में बात मेरी डाल दे रे, डाल दे तू

अपने ये तेवर सारे, जैसे नंगी तलवारें
इतनी सी बात, बेटा, जान ले रे, जान ले तू
जहाँ पे मैं शुरू हूँ वहीं पे तू ख़तम है
भेजे में बात मेरी डाल दे रे, डाल दे तू

Action मेरे ख़ून में है, I'm a born fighter
पूरा-पूरा game हूँ मैं, मैं ही हूँ decider
थोड़े-थोड़े शेर बब्बर, थोड़े से हम tiger
फिर से मैं कहता हूँ, सुन, "I'm a Liger"

Swag level high, और दिखते हम हज़ारों में
एक ही तो है चंदा मामा इन सितारों में
हम ही तो हैं red rose इन बहारों में
अपने जैसे बिकते नहीं इन बाज़ारों में

बेटा, attack!
झटैक!
फ़टैक! Hahahahah
चल, attack!

Aye, attack!



Credits
Writer(s): Vikram Noel Montrose, B R Varadaraju
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link