Manchali

मनचली, मैं हूँ मनचली
मैं भागी तेरे पीछे गली, गली, गली, गली
हाय रे, चढ़ गई मैं इश्क़ में सूली
तू आ के बचा ले, मैं तो जली, जली, जली

मनचली, मनचली
मैं भागी तेरे पीछे गली, गली, गली, गली
हाय रे, चढ़ गई मैं इश्क़ में सूली
तू आ के बचा ले, मैं तो जली, जली, जली

चोरी-चोरी तूने जो ये काम किया
मुझपे ये कैसा इल्ज़ाम दिया?
मेरी आरज़ू, जहाँ भी रहे तू
मैं आऊँ तेरे पीछे चली, चली, चली, चली

मनचली, मनचली
मैं भागी तेरे पीछे गली, गली, गली, गली
हाय रे, चढ़ गई मैं इश्क़ में सूली
तू आ के बचा ले, मैं तो जली, जली, जली

वक्त जुआरी है, ये वक्त जुआरी
आज तेरी बारी है तो कल मेरी बारी
कौन शिकार है, कौन शिकारी?
कोई जाने या ना जाने, मनचली-चली-चली



Credits
Writer(s): Tanishk Baagchi Daas, Bhaskara Bhatla Ravi Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link