Aap Ka Aitbaar

आप का ऐतबार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?
आप का ऐतबार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?

जो हो इस चश्म-ए-मस्त से बे-ख़ुद
जो हो इस चश्म-ए-मस्त से बे-ख़ुद
जो हो इस चश्म-ए-मस्त से बे-ख़ुद
जो हो इस चश्म-ए-मस्त से बे-ख़ुद

फिर उसे होशियार कौन करे?
फिर उसे होशियार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?
आप का ऐतबार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?

ग़ैर ने तुम से बेवफ़ाई की
ग़ैर ने तुम से बेवफ़ाई की
ग़ैर ने तुम से बेवफ़ाई की
ग़ैर ने तुम से बेवफ़ाई की

ये चलन इख़्तियार कौन करे?
ये चलन इख़्तियार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?
आप का ऐतबार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?

दाग़ की शक्ल देख कर बोले
दाग़ की शक्ल देख कर बोले
दाग़ की शक्ल देख कर बोले
दाग़ की शक्ल देख कर बोले

"ऐसी सूरत को प्यार कौन करे?
ऐसी सूरत को प्यार कौन करे?"
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?
आप का ऐतबार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?
रोज़ का इंतज़ार कौन करे?



Credits
Writer(s): Daagh Dehlvi, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link