Kadam Kadam

कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा
कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा

तू शेर-ए-हिंद आगे बढ़, मरने से फिर भी तू न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा
तू शेर-ए-हिंद आगे बढ़, मरने से फिर भी तू न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा
कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा

हिम्मत तेरी बढ़ती रहे, ख़ुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे खड़े, तू ख़ाक़ में मिलाये जा
हिम्मत तेरी बढ़ती रहे, ख़ुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे खड़े, तू ख़ाक़ में मिलाये जा
कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा

चलो दिल्ली पुकार के, क़ौमी-निशाँ संभाल के
लाल क़िले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा
चलो दिल्ली पुकार के, क़ौमी-निशाँ संभाल के
लाल क़िले पे गाड़ के, लहराये जा, लहराये जा

कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा
कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा



Credits
Writer(s): Pt Vanshidhar Shukla, Ram Singh Thakuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link