Mujhe Neend Na Aaye (From "Dil")

मुझे नींद ना आए
नींद ना आए, नींद ना आए
मुझे चैन ना आए
चैन ना आए, चैन ना आए

मुझे नींद ना आए, हो
मुझे नींद ना आए, मुझे चैन ना आए
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए

ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

मुझे नींद ना आए, मुझे चैन ना आए
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए

ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

हालत क्या है, कैसे तुझे बताऊँ मैं?
करवट बदल-बदल के रात बिताऊँ मैं
हालत क्या है, कैसे तुझे बताऊँ मैं?
करवट बदल-बदल के रात बिताऊँ मैं

पूछो, ज़रा पूछो, क्या हाल है
हाल मेरा बेहाल है
पूछो, ज़रा पूछो, क्या हाल है
हाल मेरा बेहाल है

कोई समझ ना पाए, क्या रोग सताए?
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए

ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

जान से भी प्यारा मुझ को मेरा दिल है
उस के बिना एक पल भी जीना मुश्किल है
जान से भी प्यारा मुझ को मेरा दिल है
उस के बिना एक पल भी जीना मुश्किल है

तौबा, मेरी तौबा, क्या दर्द है
दर्द बड़ा बेदर्द है
तौबा, मेरी तौबा, क्या दर्द है
दर्द बड़ा बेदर्द है

कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाए
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए

ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

मुझे नींद ना आए
नींद ना आए, नींद ना आए
मुझे चैन ना आए
चैन ना आए, चैन ना आए

मुझे नींद ना आए, मुझे चैन ना आए
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए

ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link