Hum Tum Pe Marte Hain (From "Hum Tumpe Marte Hain")

हम आप में कुछ हो गया
कुछ मिल गया, कुछ खो गया

हम आप में कुछ हो गया
कुछ मिल गया, कुछ खो गया
जो चाहे तुम इसे मान लो
लेकिन सुनो, ये जान लो

हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं

हम आप में कुछ हो गया
कुछ मिल गया, कुछ खो गया
जो चाहे तुम इसे मान लो
लेकिन सुनो, ये जान लो

हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं

नींद भी लूट ली, चैन भी ले लिया
आपका आपके प्यार का शुक्रिया
आप से हैं हमें ये गिला, ओ, पिया
जान क्यूँ छोड़ दी ले लिया जब जिया

हम आप में कुछ हो गया
कुछ मिल गया, कुछ खो गया
जो चाहे तुम इसे मान लो
लेकिन सुनो, ये जान लो

हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं

हो, आपके नाम से नाम हम जोड़ दें
ये क़सम खाए हम हर क़सम तोड़ दें
तुम कहो ये गली, ये शहर छोड़ दें
क्या गली, क्या शहर, हम जहाँ छोड़ दें

हम आप में कुछ हो गया
कुछ मिल गया, कुछ खो गया
जो चाहे तुम इसे मान लो
लेकिन सुनो, ये जान लो

हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं

हम आप में कुछ हो गया
कुछ मिल गया, कुछ खो गया
जो चाहे तुम इसे मान लो
लेकिन सुनो, ये जान लो

हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं
हम तुम पे मरते हैं

बस आपके हम हो गए
बस आपके हम हो गए
बस आपके हम हो गए
बस आपके हम हो गए



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link