Aye Hain Saavare

आए हैं साँवरे, ओ, मोरे गाँव रे
मिले एक ठाँव रे, ना जाओ, साँवरे
आए हैं साँवरे, ओ, मोरे गाँव रे
मिले एक ठाँव रे, ना जाओ, साँवरे

आसमाँ...
आसमाँ, फूल बरसाओ
हवाओं, इत्र फैलाओ
अपनी पलकें बिछा करके
धरा, तुम मंगल तो गाओ

पखारूँ चरण-कमलों को मैं अपने भीगे नैनों से
चरणामृत पार करके, धरा, तुम धन्य हो जाओ

आए हैं साँवरे, ओ, मोरे गाँव रे
मिले एक ठाँव रे, ना जाओ, साँवरे
आए हैं साँवरे, ओ, मोरे गाँव रे
मिले एक ठाँव रे, ना जाओ, साँवरे

निशा, तुम कोमल हस्तों से इन्हें काजल लगा देना
शशि, इन भव्य भालों पे चंदन तिलक सजा देना
निशा, तुम कोमल हस्तों से इन्हें काजल लगा देना
शशि, इन भव्य भालों पे चंदन तिलक सजा देना

मुखड़ा यह तेजोमंडित है, रवि, तू ना शरमाना
इनसे जान लेना तुम नभ में अपना ठिकाना

आए हैं साँवरे, ओ, मोरे गाँव रे
मिले एक ठाँव रे, ना जाओ, साँवरे
आए हैं साँवरे, ओ, मोरे गाँव रे
मिले एक ठाँव रे, ना जाओ, साँवरे



Credits
Writer(s): Sounds Of Isha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link