Dedo Prabhu

दे दो प्रभु मुझ को वरदान
अष्टसिद्धि कर दो प्रदान
दे दो प्रभु मुझ को वरदान
अष्टसिद्धि कर दो प्रदान

पर सिद्धि कैसी होगी ये।
पर सिद्धि कैसी होगी ये
पहले सुन लो दया निधान
दे दो प्रभु मुझ को वरदान
अष्ट सिद्धि कर दो प्रदान

दे दो प्रभु मुझ को वरदान

अणिमा हो निज अहंकार
महिमा गुरु की हो अपार
अणिमा हो निज अहंकार
महिमा गुरु की हो अपार
लघिमा मेरी इच्छाएं
लघिमा मेरी इच्छाएं
गरिमा गुरु प्रति हो आभार

दे दो प्रभु मुझ को वरदान

प्राप्ति हो गुरु चरणों की
प्राकाम्य गुरु की भक्ति
प्राप्ति हो गुरु चरणों की
प्राकाम्य गुरु की भक्ति
वासनाएं जब भी उभरें
वासनाएं जब भी उभरें
वशित्व हो उन की शक्ति

दे दो प्रभु मुझ को वरदान

सिद्धि आठवीं रह गई है
वह तो मुझको मिल गई है
सिद्धि आठवीं रह गई है
वह तो मुझको मिल गई है
ईशत्व का करूंगी क्या
सद्गुरु छवि सर चढ़ गयी है
दे दो प्रभु मुझको वरदान
अष्टसिद्धि कर दो प्रदान
दे दो प्रभु मुझको वरदान
अष्टसिद्धि कर दो प्रदान
पर सिद्धि कैसी होगी ये
पर सिद्धि कैसी होगी ये
पहले सुन लो दया निधान
दे दो प्रभु मुझ को वरदान
दे दो प्रभु मुझ को वरदान
दे दो प्रभु मुझ को वरदान



Credits
Writer(s): Sounds Of Isha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link