Jeena Nahi Hai

(Pre Hook)
हो गया चीड़ चिड़ा हूं
और कितना तेरे आगे गिड गिड़ाऊ
ऊपर वाले सुनले फरियादें
मुझे लेजा इस संसार से

(Hook)
मुझे जीना नहीं है
मुझे जीना नहीं है
मुझे जीना नहीं है
इस दुनिया में
टांके सीना नहीं है
मुझे मोक्ष चाहिए
या लाके दो कहीं से
मुझे सांसे(×2)

(1st Verse)
मुझे जीना नहीं है, मुझे मौत दे दे
या फिर मरने का, मुझे तू खौफ दे दे
इंसान भी नहीं अच्छा और बेटा भी खराब
औलाद अच्छा सा उन्हे कोई और दे दे
मुझपे बीती क्या, तुम कैसे जानोगे
काग़ज़ के ढेर को ही प्यार तुम मानोगे
जो देता साथ, उस ही पेड़ को तुम काटोगे
ना जाने कब से रह रहा था संग हेवानो के
मैं चाहता नहीं जीना, जिंदगी कर्जों पे
तभी लेता नहीं अहसान बड़ा दम है कंधो में
अपने ही नि समझे मुझे, तुम क्या समझोगे
बरस भी जाओ बादलों और कितना गर्जोगे

(Pre Hook)
हो गया चीड़ चिड़ा हूं
और कितना तेरे आगे गिड गिड़ाऊ
ऊपर वाले सुनले फरियादें
मुझे लेजा इस संसार से

(Hook)
मुझे जीना नहीं है
मुझे जीना नहीं है
मुझे जीना नहीं है
इस दुनिया में
टांके सीना नहीं है
मुझे मोक्ष चाहिए
या लाके दो कहीं से
मुझे सांसे(×2)

(2nd Verse)
तुझसे मिलना था तब, पर खुदा राज़ी नहीं
तभी तो दूरियां मुझको सताती रही
ये तन्हाई दिन ब दिन मुझको खाती रही
सोचा कोई तो बचाए लेकिन कोई आया नहीं
गहरे अंधेरी जितनी है गहरी मेरी चोट
रोशनी मिली नहीं तो बना अंधेरा दोस्त
हां मैं सरफिरा, आज तेरे दर गिरा
संभाल मुझे कहीं खो ना दू मैं मेरा होश
Surprise के नाम पे बस सदमे मिले
समंदर पास पर ना मेरी तृष्णा मिटे
दिल छोटा इनका microscope से भी ना दिखे
दाम तो लगाओ आज कल है यहां सब बीके



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link