Teri Umeed Tera Intezaar

तेरी उम्मीद, तेरा इंतज़ार जब से है
तेरी उम्मीद, तेरा इंतज़ार जब से है
ना शब को दिन से शिकायत, ना दिन को शब से है
ना शब को दिन से शिकायत, ना दिन को शब से है

किसी का दर्द हो, करते हैं तेरे नाम रक़म
किसी का दर्द हो, करते हैं तेरे नाम रक़म
गिला है जो भी किसी से, तेरे सबब से है
गिला है जो भी किसी से, तेरे सबब से है

अगर शरर है तो भड़के, जो फूल है तो खिले
अगर शरर है तो भड़के, जो फूल है तो खिले
तरह-तरह की तलब तेरे रंग-ए-लब से है
तरह-तरह की तलब तेरे रंग-ए-लब से है

कहाँ गए शब-ए-फ़ुर्क़त कि जागने वाले?
कहाँ गए शब-ए-फ़ुर्क़त कि जागने वाले?
सितारा-ए-सहरी, हम कलाम कब से हैं
सितारा-ए-सहरी, हम कलाम कब से हैं

किसी का दर्द हो, करते हैं तेरे नाम रक़म
किसी का दर्द हो, करते हैं तेरे नाम रक़म
गिला है जो भी किसी से, तेरे सबब से है
गिला है जो भी किसी से, तेरे सबब से है

तेरी उम्मीद, तेरा इंतज़ार जब से है
ना शब को दिन से शिकायत, ना दिन को शब से है



Credits
Writer(s): Iqbal Bano
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link