Love Love Loveria Hua

क्या हुआ
ये इसे क्या हुआ
अरे दोस्तों इसे क्या हुआ
क्या हुआ
ये इसे क्या हुआ

दोस्तों इसे क्या हुआ
इसका तो बज गया बाजा
ये क्या हुआ
ये क्या हुआ
अरे भाई ये क्या हुआ
सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
ये गया यारों इसको
Love, love, love
(Loveria हुआ)
(Loveria हुआ)
(Loveria हुआ)
सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
Loveria हुआ
Loveria हुआ
Loveria हुआ

उसके मोहल्ले में जा कर
ढूंढो दिल मेरा खो गया
कटती नहीं अब तो रातें
हाय जाने क्या मुझको हो गया
जागूं सोया सोया
रहूँ खोया खोया
जागूं सोया सोया
रहूँ खोया खोया
काम करती दवा ना दुआ
(Loveria हुआ)
(Loveria हुआ)
(Loveria हुआ)

हा, सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
Loveria हुआ
Loveria हुआ
Loveria हुआ

उठने लगी मेरे भी दिल में अब तो
जाने कैसी उमंगें
पगली कहे कोई मुझको दीवानी
कैसी हैं ये तरंगें
कभी तारे गिनूं
कभी सपने बुनूं
कभी तारे गिनूं
कभी सपने बुनूं
अब तो इस दिल का मालिक खुदा
(Loveria हुआ)
(Loveria हुआ)
(Loveria हुआ)
हा, सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
Loveria हुआ
Loveria हुआ
Loveria हुआ

Doctor परेशां हैं सारे
झक हकीमों ने मारी
बढती ही जाती है हर दिन
कैसी है ये बीमारी
मर्ज़ जाता नहीं
चैन आता नहीं
मर्ज़ जाता नहीं
चैन आता नहीं
काम करती दवा ना दुआ
(Loveria हुआ)
(Loveria हुआ)
(Loveria हुआ)
हा, सर्दी खांसी ना मलेरिया हुआ
मैं गया यारों मुझको
Loveria हुआ
Loveria हुआ
Loveria हुआ
Love, love, love
(Loveria हुआ)
Love, love, love
(Loveria हुआ)
Love, love, love
(Loveria हुआ)
हा, Love, love, love
(Loveria हुआ)



Credits
Writer(s): Kumar Sanu
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link