Naina Mere Rang Bhare (From "Blackmail")

ओ, नैना मेरे रंग-भरे सपने तो सजाने लगे
क्या पता प्यार की शम्मा जले ना जले
ओ, नैना मेरे रंग-भरे सपने तो सजाने लगे

"आएँगे, वो आएँगे," मैं सोच-सोच शरमाऊँ
क्या होगा, क्या ना होगा, मैं मन ही मन घबराऊँ

आज मिलन हो जाए तो समझो, दिन बदले मेरे
ओ, नैना मेरे रंग-भरे सपने तो सजाने लगे
क्या पता प्यार की शम्मा जले ना जले

जानूँ ना, मैं तो जानूँ ना रूठे-रूठे पिया को मनाना
बिंदिया, ओ, मेरी बिंदिया, मुझे प्रीत की रीत सिखाना

मैं तो सजन की हो ही चुकी, वो क्यूँ ना हुए मेरे?
ओ, नैना मेरे रंग-भरे सपने तो सजाने लगे
क्या पता प्यार की शम्मा...

कजरा, मेरा कजरा मेरी अखियों का बन गया पानी
टूटा, दिल टूटा, मेरी तड़प किसी ने ना जानी

प्यार मेरा है एक परछाई, हाथ लगे ना मेरे, हो



Credits
Writer(s): Kalyanji Anandji, Rajendra Krishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link