Kis Liye Maine Pyar Kiya (From "The Train")

किस लिए मैंने प्यार किया?
दिल को यूँ ही बेक़रार किया
शाम-सँवेरे तेरी राह देखी
रात-दिन इंतज़ार किया

हो, किस लिए मैंने प्यार किया?
दिल को यूँ ही बेक़रार किया
शाम-सँवेरे तेरी राह देखी
रात-दिन इंतज़ार किया

हो, किस लिए मैंने प्यार किया?

आँखों में मैंने काजल डाला
माथे पे बिंदिया लगाई
ऐसे में तू आ जाए तो
क्या हो, राम दुहाई?

छुप के मन में अरमानों ने
ली ऐसे अंगड़ाई
कोई देखे तो क्या समझे
हो जाए रुसवाई

मैंने क्यूँ सिंगार किया?
दिल को यूँ ही बेक़रार किया
शाम-सँवेरे तेरी राह देखी
रात-दिन इंतज़ार किया

हो, किस लिए मैंने प्यार किया?

आज वो दिन है जिसके लिए
मैं तड़पी बनके राधा
आज मेरे मन की बेचैनी
बढ़ गई और ज़्यादा

प्यार में धोका ना खा जाए
ये मन सीधा-सादा
ऐसा ना हो झूठा निकले
आज मिलन का वादा

मैंने क्यूँ एतबार किया?
दिल को यूँ ही बेक़रार किया
शाम-सँवेरे तेरी राह देखी
रात-दिन इंतज़ार किया

हो, किस लिए मैंने प्यार किया?
दिल को यूँ ही बेक़रार किया
शाम-सँवेरे तेरी राह देखी
रात-दिन इंतज़ार किया

हो, किस लिए मैंने प्यार किया?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link