Malaal

तसव्वुर तेरा हुआ
समंदर सहरा हुआ
मैं डूबूँ तुझमें ऐसे
इश्क़ ये गहरा हुआ

तसव्वुर तेरा हुआ
समंदर सहरा हुआ
मैं डूबूँ तुझमें ऐसे
इश्क़ ये गहरा हुआ

इश्क़ गहरा, तेरा चेहरा
पूछे सवाल क्यूँ मुझे?
इश्क़ गहरा है ना मेरा
फ़िर ये मलाल क्यूँ मुझे?

इश्क़ वही है, बस बताता नहीं
फ़िक्र तेरी, पर जताता नहीं
आज़माना छोड़ा जब से तूने मुझे
देख, मैं भी ख़ुदग़र्ज़, तुझे मनाता नहीं

मैं शायर बदनाम, जैसे Jaun
करूँ ख़ुद से ही सवाल, हूँ मैं कौन?
तेरी याद मुझे छोड़ती अकेला नहीं
Tell me, how can I die alone?

तू ज़िंदा है मेरी रूह में उतर के
तेरे ग़म मेरी राहों से गुज़रते
मलाल सिर्फ़ तेरे जाने का नहीं
शर्मिंदा हूँ मैं अपने वादे से मुकर के

गया तू छोड़ के जहाँ, वहीं हूँ ठहरा हुआ
किसी का हूँ ही नहीं, मैं जब से तेरा हुआ

तसव्वुर तेरा हुआ
समंदर सहरा हुआ
मैं डूबूँ तुझमें ऐसे
इश्क़ ये गहरा हुआ

इश्क़ गहरा, तेरा चेहरा
पूछे सवाल क्यूँ मुझे?
इश्क़ गहरा है ना मेरा
फ़िर ये मलाल क्यूँ मुझे?

I'm calling you all night
करती हूँ मैं बात कितनी प्यार की
ये काटी हमने साथ रातें कितनी
समेट लेती थी मैं तुझको तेरे टूटने पे
I feel restless हाथ छूटने पे

तू हमेशा ही रहता अपने phone पे
कितने call, कितने text, करे scroll ये
Fake सारे, ये सारे तेरे role ये
Screen time से real time में आके मुझे वक़्त दे

अब यही तेरा दोस्त है
So you go, leave me alone, yeah
किसी और का तू होगा भी नहीं
जो तू मेरा ना हुआ

गया तू छोड़ के जहाँ, वहीं हूँ ठहरा हुआ
किसी का हूँ ही नहीं, मैं जब से तेरा हुआ

तसव्वुर तेरा हुआ
समंदर सहरा हुआ
मैं डूबूँ तुझमें ऐसे
इश्क़ ये गहरा हुआ

इश्क़ गहरा, तेरा चेहरा
पूछे सवाल क्यूँ मुझे?
इश्क़ गहरा है ना मेरा
फ़िर ये मलाल क्यूँ मुझे?

...मलाल क्यूँ मुझे?
...मलाल क्यूँ मुझे?
है ये मलाल क्यूँ मुझे?



Credits
Writer(s): Munawar Faruqui, Rashmeet Kaur, Charan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link