KOTS - Prelude

Rapper बनना मतलब: फूँकना, पीना, भलते नशे करने वाला shot नहीं है
होश में रहके ज़िंदगी को जोश में जीने वाला shot है
Huh (Lexnour)
तूने क्या सीखा? (Pendo, kill the beat)

आसपास देख, क्या तेरे घर पे, और life में सबकुछ sort है?
बचपना चला गया, अब सोचने वाला shot है
सब लगे, अरे, इसमें, ऊपर तक पहुँचने वाला shot है
भीड़ में ख़ुद को खोजने वाला shot है

ज़िंदगी का शिक्षा hip-hop के अलावा देने वाला कोई school नहीं है
भटक जाएगा रास्ता, अगर ज़िंदगी में तेरे उसूल नहीं हैं
Independently इतना कुछ कर रहा हूँ, किसी को क़बूल नहीं है
कौन बोला? Sober रहना cool नहीं है (हाँ)

पैदा अपुन सब होते हैं, रोते हुए आते हैं दुनिया में
तो दुनिया में हँसते हुए जीना सीख (hahahaha!)
बिगड़ने को वक़्त नहीं लगता है, लाला
पर वक़्त लग जाता है किसी को होने में ठीक

ये सोचते हैं कि Bantai हार जाएगा, haha!
पर Bantai, मालिक की रहमत है
सिर्फ़ मिलती है जीत (अलहमदुलिल्लाह)
सड़क ने मुझे बहुत कुछ दिया है
अब बारी मेरी है, लेके आया हूँ

(King Of The Streets)
Hahahahahaha!



Credits
Writer(s): Mohd Bilal Shaikh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link