Kya Din The Woh

Robert tar
कुछ shot होगाए थे, पहले के
वो सब बतारेला हुं, मजा आरा हैं public को सुनने के लिए
तो अपुन भी सोचे, सुनना दे क्या
सुनो!

हा, गांव के train मैं सफ़र किया
Bathroom के पास सो के
पानी की छींटें उड़ते थे, लोग जाते हाथ धो के
फिर हम भी कहा, मौका छोड़ते
फिर सीधा क्या भीड़ जाते थे, वो भी क्या दिन थे
चालू ticket पे, चढ़ जाते थे
TC जिस डब्बे मैं चढ़ते, उस डब्बे से वट जाते थे
घर से लाया डब्बा, newspaper पे बैठ के खाते थे
सुन मैं कोई पीरेला, quarter
कोई खेले जुआ
Bantai लोग दरवाजे पे, हा उड़ारे धुआं
फिर क्या, किससे दोस्ती, किससे लफड़ा
सफ़र यूंही कट जाता था
आज उड़रा first class बेटा, train मैं मैं भी जाता था
सब चीजों के मजे ले बेटा, छोड़ दे रोना-धोना
दरवाजे पे सोया देख के
Fan पूछे "तुम bantai हो ना"?

क्या दिन थे वो बेटा, मैं सफ़र नहीं
Suffer करके आया हूं
(Suffer करके आया हूं)
ये सब देखेले life मैं मैं
तब जाके यहां तक के आया हूं
(यहां तक के आया हूं) yo

क्या दिन थे वो, बेटा मैं सफ़र नहीं
Suffer करके आया हूं (yeah, yeah)
ये सब देखेले life मैं मैं
तब जाके यहां तक के आया हूं
(और बोहत आगे जाना हैं)

हा, area मैं अकेला था, जिसको मिलने लगा fame
जलती उनकी सोच के, उनकी life
क्यों नहीं मुझसे same
मुझसे भिड़ने आते साले, बिना मतलब matter करने
Minta रहता साथ, हम दोनो जाते थे
Battle करने, rap नहीं, street मैं fight करने
बीस लोग आए थे, साले सारे वो मुझको भरने
मारा मुझको chair तोड़ा मेरे पीठ पे
शुक्रिया उन लोगो का, आज कहानी ये बे
कहने मुझे beat पे
जो भी main था, जिसने मारा, उसे धर लिया
Shot दिया भेजे पे, हां उस दिन से वो सुधर गया
ऐसे काफी matter, कभी दिया, कभी खाया
अल्टर हूं मैं इतना कैसा, area ने बनाया

क्या दिन थे वो बेटा, मैं सफ़र नहीं
Suffer करके आया हूं
(Suffer करके आया हूं)
ये सब देखेले life मैं मैं
तब जाके यहां तक के आया हूं
(यहां तक के आया हूं) yo

क्या दिन थे वो, बेटा मैं सफ़र नहीं
Suffer करके आया हूं (yeah, yeah)
ये सब देखेले life मैं मैं
तब जाके यहां तक के आया हूं
(और बोहत आगे जाना हैं)

हा, shoot के बाद, कीमा पाओ
Dharavi, बिस्मिल्लाह पे
Scooty पे पूरा, mumbai घुमा, रस्ते पे full चिल्ला के
मुझको भरोसा अल्लाह पे, हा तेरे बिना सब खल्लास हैं
मालूम था मैं आगे बढूंगा, एक दिन मेरे कला से
पर मजा किया मैं बोहत
मेरे struggle days पे सच्ची मैं
After party करके आरे, सो रे सारे गच्ची पे
दोस्ती यारी अपनी बोले, आईबा, bantai बच्ची से
खर्चा अपना निकलता था, studio के खर्ची से
Studio डाला recording और, mixing mastering करता खुद
Customers के कभी-कभी
हा, shoot भी करके आता खुद
घर के hall मैं नीचे बैठके, काम सीधा चौबीस
पांचसो वाले home theater पे गाने बनके, lofi
Theater मैं कभी मारा spray, कभी table chair उठाया
जहां से मुदाल आरे थे, सब करके पैसा बनाया
जो भी मांगा बचपन से, अब्बा ने सब दिलाया
जिया राजा जैसे लेकिन, अब कुछ बनने का time आया

क्या दिन थे वो बेटा, मैं सफ़र नहीं
Suffer करके आया हूं
(Suffer करके आया हूं)
ये सब देखेले life मैं मैं
तब जाके यहां तक के आया हूं
(यहां तक के आया हूं) yo

क्या दिन थे वो, बेटा मैं सफ़र नहीं
Suffer करके आया हूं (yeah, yeah)
ये सब देखेले life मैं मैं
तब जाके यहां तक के आया हूं
(अभी बोहत आगे जाना हैं)
(Haha)



Credits
Writer(s): Mohd Bilal Shaikh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link