Luka Chupi Na Karo

लुका छुपी ना करो यूँ सनम अब
दिल मेरा घबरा रहा
ढूँढूं तुझको कहाँ क्या पता तेरा
हो गया में ही लापता

जा के पूछा मैंने पहले इन सितारों से
इनको थी ना कुछ खबर तू कहाँ
पूछा मैंने फिर ये नदियाँ और पहाड़ो से
कहाँ पर है छुपाया चाँद
मेने पीछे देखा बादल के
फिर नीले गहरे सागर में
ये ले चले हवाए मुजको
जाने अब कहाँ
इनसे पुछू तेरे मेरे बारे में
तो कहती कुछ न जाने
अब तो सुबह से हो गई है देखो शाम

कहां तू हाँ छूप गई मुझसे दूर हाँ मेरी जान

लुका छुपी ना करो यूँ सनम अब
दिल मेरा घबरा रहा
ढूँढूं तुझको कहाँ क्या पता तेरा
हो गया में ही लापता

सवेरा तुझको देखे बिन ना होता मेरा
ये तू भी जाने तेरे बिन होता अंधेरा
अब हो गया हूँ मैं परेशान तेरी इन हरकतो से
ओ मेरी जानेमन
तेरी ये मासूम अदा
उसपे ही हुआ फिदा
तेरा आशिक हूँ में
प्यार करने किया गुनाह
तेरे खातिर में सनम
लड़ भी जाऊं दुनिया से
तुझसे बाते करने के लिए में ढूंढता वजाह

अब तो बता तू कहाँ पर है मेरी जान

लुका छुपी ना करो यूँ सनम अब
दिल मेरा घबरा रहा
ढूँढूं तुझको कहाँ क्या पता तेरा
हो गया में ही लापता



Credits
Writer(s): Brijesh Jagad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link