Broken Heart

दिल तोड़ा तु ने, वो भी बेवजह
दिल पे मारा तु ने, सीधा दिल में लगा
तुझे सोचा ना था, पर तु निकली बेवफ़ा
फिर सोचता हूं, क्यों मैं इश्क में पड़ा(×2)

बेशक से हम पत्थर के सनम
पर कभी बने नहीं हम दस के सनम
तुझमें भरी पड़ी भरके हवस
तभी हिले इतने कसके पलंग
फाड़ दिए वो, इश्क वाले कागज़ात
तड़पा मत, दिल को यहीं मार डाल
और याद रखना होगा फिर अंजाम क्या
तु भी नहीं बचेगी, बचेगी बस राख राख
दिल था मेरा ये खिलौना नहीं
फिर क्यों मज़े से इससे तु खेल गई
ना मांगा प्यार, ना वफ़ा, ना ही कुछ
फिर क्यों खामखा ही दर्द मुझको दे गई
बड़ी तेज़ गई तु जिंदगी से मेरे
ऐसा लगे जैसे हम कभी भी नहीं मिले थे
तेरे लिए कितने सारे मन में मेरे गिले थे
पर पता चला हम कभी भी नहीं थे तेरे
तु थी किसी और की
एक नहीं, आशिक़ थे तेरे और भी
कितनों के नैनों से, तु ने लड़ाई आँख
कितनों के साथ रह के दी तु ने सफाइयां
किया तु ने मेरे प्यार की अवहेलना
हसाया तुझे बदले में मिली वेदना
कुछ नहीं बस ये क़िस्मत का खेल था
जो मैं ने झेला पड़ेगा तुझे भी झेलना

दिल तोड़ा तु ने, वो भी बेवजह
दिल पे मारा तु ने, सीधा दिल में लगा
तुझे सोचा ना था, पर तु निकली बेवफ़ा
फिर सोचता हूं, क्यों मैं इश्क में पड़ा(×2)

नहीं चाहिए मुझे तेरे जैसी हूर
तुझसे प्यार किया ये ही मेरी भूल
ना भूल से भी आए मुझे तेरी याद
जाना चाहता हूं मैं तुझसे काफ़ी ज़्यादा दूर
क्या तुझे पता भी हैं कितना रोया तेरे लिए
तुझे पता भी नहीं कितने गम तु ने दिए
ठंडे से कोयले को तु ने फिर जला दिया
पानी सा था और तु ने बर्फ़ बना दिया
बड़ी तेज़ है वो, काटने में
मेरा दिल गया, एक हादसे में
लगा चांद काफ़ी, पास में है
पर दिखा ग्रहण जब धूल हटी आँख में से
दगाबाजी भरी पड़ी तेरी नसों में
वफ़ा तो देखी नहीं तु ने कभी सपनों में
बत्ती बना के जला दी उन प्यारे लम्हों के
चलो बताओ और कितने रंग बदलोगे
तेरी फितरत नहीं सही
मैं तेरे क़िस्मत में नहीं
अब मैं तेरे वश में भी नहीं
और कुछ भी तेरे बस में भी नहीं
अब आ गया हूं बोहोत आगे
तुझे मुड़के कभी भी देखूंगा ना
बदुआ नहीं लेकिन जलेगी तु भी
और आयेगी पर तुझपे हाथ सकूंगा ना

दिल तोड़ा तु ने, वो भी बेवजह
दिल पे मारा तु ने, सीधा दिल में लगा
तुझे सोचा ना था, पर तु निकली बेवफ़ा
फिर सोचता हूं, क्यों मैं इश्क में पड़ा(×2)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link