Humnawa

है नशा या क्या है, रात या सुबह है
मैं जानूँ ना, जानूँ ना
पहले से ज़रा सा हाल है बुरा सा
हाँ, ख़ुद को पहचानूँ ना

मेरा शहर तू, तू घर मेरा
तेरे बिना जाऊँ मैं कहाँ?
ये दोस्ती जो प्यार में बदली
देखो ना, बदला सारा जहाँ

मैंने नहीं सोचा, मुझे प्यार होगा
घूम-फिर के तुझी से यार होगा
जाने कब, कैसे, कहाँ
बन गया तू मेरा हमनवा, हमनवा

ओ-ओ, मैंने नहीं सोचा, मुझे प्यार होगा
घूम-फिर के तुझी से यार होगा
जाने कब, कैसे, कहाँ
बन गया तू मेरा हमनवा, हमनवा (हमनवा)

भूल के सभी को, १०० दफ़ा तुझी को
मैं चाहूँगा, चाहूँगा
कह दे जो करूँ वो, तेरी सारी बातें
मैं मानूँगा, मानूँगा

छोड़े ना छूटे, कैसी लगी हैं
तेरी मुझे ये आदतें?
है ये सुकूँ या मैंने हैं पाई
नई-नई सी आफ़तें

मैंने नहीं सोचा, मुझे प्यार होगा
घूम-फिर के तुझी से यार होगा
जाने कब, कैसे, कहाँ
बन गया तू मेरा हमनवा, हमनवा

ओ-ओ, मैंने नहीं सोचा, मुझे प्यार होगा
घूम-फिर के तुझी से यार होगा
जाने कब, कैसे, कहाँ
बन गया तू मेरा हमनवा, हमनवा

ओ-ओ, मैंने नहीं सोचा, मुझे प्यार होगा
घूम-फिर के तुझी से यार होगा
जाने कब, कैसे, कहाँ
बन गया तू मेरा हमनवा, हमनवा (हमनवा)



Credits
Writer(s): Armaan Malik, Amaal Israr Mallik, Chand Abhiruchi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link