Door Chalein Kahin

दूर चलें कहीं
तुम और मैं, कोई नहीं
बस इतना ही
चाहिए कुछ नहीं

तुम अगर हो साथ मेरे
हर ख़ुशी हो पास मेरे
तुम अगर हो साथ मेरे
हर ख़ुशी हो पास मेरे

क़िस्मतों से जुड़े हैं रास्ते
Mmm, ना हो किसी और से वास्ते

दूर चलें कहीं
तुम और मैं, कोई नहीं
बस इतना ही
चाहिए कुछ नहीं
तू ही मेरा हमसफ़र था, मैंने जाना नहीं
आए तुम जो, ज़िंदगी भी अब लगे ज़िंदगी
ओ, एक तू ही तो समझता है
दिल मेरा क्यूँ धड़कता है

बात इतनी सी ये, मान ले
Ooh, आ ज़रा, हाथ ये थाम ले

दूर चलें कहीं
तुम और मैं, कोई नहीं
बस इतना ही
चाहिए कुछ नहीं



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa, Amaal Israr Mallik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link