The Cure

इक तार इकतारे में
तू सोच अपने बारे में
संकोच दे दे हारे में
मैं सात सितारे में
बैठ के Beat पे गीत लिखूं
तेरे लिए सिख लिखूं
दुनिया की हार
अपनी जीत लिखूं
उसे खुद के करीब लिखूं
चली गई दूर
पर लिखावट पे गुरुर
तभी हुआ मशहूर
अपने सपने जरूर
सच टूट के चूर
पर ये बीट बेकसूर
इक शायर मैं हुजूर
ये कलम हथियार
याद है के नहीं
ये कलम हथियार
चले तेज तर्रार
ये ना सोचे इक बार
नाजुक सी तलवार
पर तेज है धार
इक तेरा इंतजार
जल्दी होजा तैयार
फिर Beat पे सवार
दोनो यार फरार
RT 70 कार
अपन दोनों Gang Star

कब आरा तुषार?




कब आरा तुषार
हाँ?
कब आरा तुषार?
लेके सपने हजार
कब आरा तुषार?



और कब तक करेगा राएजा से प्यार
उसके पीछे लौंडे चार
और तू घर बैठा यार
WTF ले डकार
पेले चारों के चार
पुलिस आई with the Star
लठ मारे तीन चार
पर खड़ा तेरा यार
कब आरा तुषार
घरवाले परेशान
बिगाड़ दिया तूने
हमारा तुषार

What the ****

But

There is no cure for
"illness of the heart"
There is no cure for
"illness of the heart"
There is no cure for
"illness of the heart"

There is no cure for

"illness of the heart"

I am just playing,
Tushar
You know I love you.



Credits
Writer(s): Sahil Nandal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link