Aao Ghor Tapasvi

"आओ घोर तपस्वी राज", वीणा बोल रही
मन वीणा व्याकुल आज, एक सुर बोल रही

"मुझे दर्शन दे दो आज"
हो, "मुझे दर्शन दे दो आज"
वीणा बोल रही

हो, "आओ घोर तपस्वी राज", वीणा बोल रही
मन वीणा व्याकुल आज, एक सुर बोल रही

(जय बाबा री, जय बाबा री, जय बाबा री)
(जय बाबा री, जय बाबा री, जय बाबा री)
(खत्तरधारी, उग्रविहारी, मंगलकारी)
(कृपा करना हम पर, सुन लो विनती हमारी)

(जय बाबा री, जय बाबा री, जय बाबा री)
(जय बाबा री, जय बाबा री, जय बाबा री)

दर पे तेरे जो भी आए
खाली हाथ कोई ना जाए, खाली हाथ कोई ना जाए
रोते-रोते दुखड़े सुनाए
हँसते-हँसते वापस जाए, हँसते-हँसते वापस जाए
(हँसते-हँसते वापस जाए, हँसते-हँसते वापस जाए)

"तेरी महिमा अपरंपार"
"तेरी महिमा अपरंपार"
वीणा बोल रही

"आओ घोर तपस्वी राज", वीणा बोल रही
मन वीणा व्याकुल आज, एक सुर बोल रही

दर-दर भटका, कुछ ना पाया
क्या माँगूँ, तू सबकुछ जाने, क्या माँगूँ, तू सबकुछ जाने
तपोभूमि पर दास तुम्हारा
हो, आया देखो शीश झुकाने, आया देखो शीश झुकाने
(आया देखो शीश झुकाने, आया देखो शीश झुकाने)

"तुम ही हो सद्गुरु नाथ"
"तुम ही हो सद्गुरु नाथ"
वीणा बोल रही

"आओ घोर तपस्वी राज", वीणा बोल रही
मन वीणा व्याकुल आज, एक सुर बोल रही

ये दुनिया है रैन-बसेरा
मोह-माया का बिखरा बखेरा, मोह-माया का बिखरा बखेरा
जीवन गठरी छेद-छेद है
हो, हँसने-रोने में बड़ा भेद है, हँसने-रोने में बड़ा भेद है
(हँसने-रोने में बड़ा भेद है, हँसने-रोने में बड़ा भेद है)

"भेद खोले आनंद आज"
"भेद खोले आनंद आज"
वीणा बोल रही

"आओ घोर तपस्वी राज", वीणा बोल रही
मन वीणा व्याकुल आज, एक सुर बोल रही

"मुझे दर्शन दे दो"
हो, "मुझे दर्शन दे दो"
वीणा बोल रही

हो, "आओ घोर तपस्वी राज", वीणा बोल रही
मन वीणा व्याकुल आज, एक सुर बोल रही

"आओ घोर तपस्वी राज", वीणा बोल रही
मन वीणा व्याकुल आज, एक सुर बोल रही



Credits
Writer(s): Vivek Prakash, Pt. Sudhakar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link