Noorie

फ़िक्र को क़रीब से दिखा
अक़ीदा जो दिल का तेरे जवाँ है
उज्र को क़बूल तू करा
तबस्सुम नूरी तेरा जहाँ है

आँसू तेरे गिरते रहें जो
इत्र बनके महकें सभी वो
आँसू तेरे गिरते रहें जो
इत्र बनके महकें सभी वो
जहान से परे, सुकून के तले

ऐ, ख़ुदा, सुन ज़रा फ़रियाद मेरी तू
क़बूल कर ज़रा, दे-दे दिल को तू मेरे सुकूँ
ऐ, ख़ुदा, सुन ज़रा फ़रियाद मेरी तू
क़बूल कर ज़रा, दे-दे दिल को तू मेरे सुकूँ

जल चुका है ये जहान, तेरी ना हो इल्तिजा
है किस बिना का इंतज़ार? ग़फ़लतों का ये मिजाज़
दायरों का ये जहान, कायरों की वो मिसाल
क्यूँ ये ग़ुरूर? हो ज़रा उस ख़ुदा से तू रू-ब-रू

आँसू तेरे गिरते रहें जो
इत्र बनके महकें सभी वो



Credits
Writer(s): Sahil Samuel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link