Khanabadosh

बेबी आँखे खोल आ जाने दे होश
बेबी प्यार वाली जिद्द दे तू छोड़
तू रहति महलो माई कांच के
हम यहीं पे खानाबदोश
बेबी आँखे खोल आ जाने दे होश
बेबी प्यार वाली जिद्द दे तू छोड़
तू रहति महलो माई कांच के
हम यहीं पे खानाबदोश

हमारी सुबह होती शाम का नी पता
तुझे इस प्यार के अंजाम का नी पता
हम जिंदगी जीते हैं ठग वाली
आधे शहर को मेरे काम का नी पता
हम हैं सड़क से मुझ पर रहती गली
चूहा चूहा जग के आँखे हुई काली
केसे मनायेगी तू अपने पापा को
घर का पता नी यहां जेब रहती खाली
बड़ा गंदा है दुनिया का हाल
मुझसे दूर मैं ही तेरा फ़ायदा
खा मो खा बदनाम हो जायेगी तू
दुनिया जीतेगी या प्यार मिस्टर जायेगा
बहुत कड़वा पीआर बेबी सच है
दुनिया व्यापारी तो रहे थोड़े बच के
यू ना एना यू किसी भी बातो माई
ये दुनिया नहीं बेबी एक रंग मंच है

बेबी आँखे खोल आ जाने दे होश
बेबी प्यार वाली जिद्द दे तू छोड़
तू रहति महलो माई कांच के
हम यहीं पे खानाबदोश
बेबी आँखे खोल आ जाने दे होश
बेबी प्यार वाली जिद्द दे तू छोड़
तू रहति महलो माई कांच के
हम यहीं पे खानाबदोश

तेरे तार आशिक मेरे तार शूटर
लाल नीली बत्ती बीएस बजते हूटर
शी खेती है साकिया सहेलिया तेरी
छोड़ दे इसे तेरा कोई भविष्य नहीं
जिद न कर मेरी बात को समझ
पूरी दुनिया ख़िलाफ
हालात को समझ
माँ बाप तुझसे उम्मीद लगाएगी
जा ढूंढ के ला जो कमाये डेढ़ लाख
अपना कतल यहा खुद कर जायेगी तू
मेरी तार बन हीर मिस्टर जायेगी तू
मुझको तो खुद का नी पता
उसको बुरा दर्द किसको बताएगा तू
अब चुप तुझे रहना है
ये डर तुझे शेना है
कोई पूछे आखे क्यू गिली है
तुझे कुछ नहीं कहना है

बेबी आँखे खोल आ जाने दे होश
बेबी प्यार वाली जिद्द दे तू छोड़
तू रहति महलो माई कांच के
हम यहीं पे खानाबदोश
बेबी आँखे खोल आ जाने दे होश
बेबी प्यार वाली जिद्द दे तू छोड़
तू रहति महलो माई कांच के
हम यहीं पे खानाबदोश



Credits
Writer(s): Sumit Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link