Tu Jo Mila (Reprise)

आशियाना तेरा साथ मेरे है ना?
ढूँढते तेरी गली मुझको घर मिला
आब-ओ-दाना तेरा हाथ मेरे है ना?
ढूँढते तेरा ख़ुदा मुझको रब मिला

तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ
तू जो मिला, आसाँ हुई मुश्किल
क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल

फ़िक्रें सभी धुआँ हुईं
फ़रकों से दिल डरता नहीं
चाहा तुझे इस तरह
चाहत से दिल भरता नहीं
तू जो मिला

सीधी लगे तिरछी डगर
चलने से दिल थकता नहीं
मीठा लगे ऐसा सफ़र
रुकने को दिल करता नहीं
तू जो मिला

तू जो मिला, लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ
तू जो मिला, आसाँ हुई मुश्किल
क्योंकि तू धड़कन, मैं दिल



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Munir, Kausar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link