Uh-Oh Uh-Oh! (From "Mujhse Fraaandship Karoge")

अब हवा की दीवारों पे, हम धूप अलफ़ाज़ों से
भरे-भरे लिफ़ाफ़े ख़त लिखेंगे
हम थोड़ा बे-सबर थे, कब ताज़ी-ताज़ी ख़बर से
दिल की अख़बारों में छपेंगे?

तेरी-मेरी बातों का ये कारवाँ
देखो-देखो अफ़वाहों सा है रवाँ
आसमाँ में बादल बनके चला
उड़ा-उड़ा, मुड़ा-मुड़ा, जुड़ा-जुड़ा, थोड़ा-थोड़ा

Oh-oh, oh-oh, क्या हुआ?
Oh-oh, oh-oh, प्यार हुआ
Oh-oh, oh-oh, हाँ, हुआ
I guess, I've fallen in love

अब किसी भी बहाने से, क्यूँ हर अंजाने में
यूँ तेरे ही तो चेहरे दिखेंगे?
जब देखूँ मैं किताबों को, या खिड़की-दरवाज़ों
क्यूँ तेरी ही कहानी सब कहेंगे?

तेरी-मेरी बातों का ये कारवाँ
देखो-देखो अफ़वाहों सा है रवाँ
आसमाँ में बादल बनके चला
उड़ा-उड़ा, मुड़ा-मुड़ा, जुड़ा-जुड़ा, थोड़ा-थोड़ा

Oh-oh, oh-oh, क्या हुआ?
Oh-oh, oh-oh, प्यार हुआ
Oh-oh, oh-oh, हाँ, हुआ
I guess, I've fallen in love

देखो ना, बातों ही बातों में वादों की
बातूनी कहानी, आँखों की ज़ुबानी सुनानी है
ज़रा सा मौक़ा तू दे-दे तो तुझसे कहूँगा

पहला ही पहला ये दिल का जो पहलू है
बे-वजह, बेतुकी पहेली के जैसे उलझाता है
ज़रा सा मौक़ा तू दे-दे तो सुलझा के दूँगी

छोटी-मोटी मुलाक़ातों को देखूँ-देखूँ मैं तो ख़्वाबों में
ऐसी-वैसी कैसी बातें हो, सोचा करूँ मैं ख़यालों में
क्यूँ? कहाँ इंतज़ारों में? मैं तो चला
उड़ा-उड़ा, मुड़ा-मुड़ा, जुड़ा-जुड़ा, थोड़ा-थोड़ा

Oh-oh, oh-oh, क्या हुआ?
Oh-oh, oh-oh, प्यार हुआ
Oh-oh, oh-oh, हाँ, हुआ
I guess, I've fallen in love

Oh-oh, oh-oh, क्या हुआ?
Oh-oh, oh-oh, प्यार हुआ
Oh-oh, oh-oh, हाँ, हुआ
I guess, I've fallen in love



Credits
Writer(s): Anvita Dutt Guptan, Raghupathy Dixit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link