Deva Deva (From "Brahmastra") [Film Version]

चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में हैं दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाऊँ मैं अगन

चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में हैं दफ़न
इनको ज़रा देके हवा बन जाऊँ मैं अगन

दहक रहा है बनके शरारा देख मेरा बदन
सब कुछ मेरा करके फ़ना करता हूँ मैं हवन

ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ

महसूस ख़ुद को मैंने किया
जब तूने छुआ

ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ

(नमः ॐ), नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ
नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ

कितनी दफ़ा मैंने देख के
अनदेखे किए अंगारों के ख़ुद में निशाँ
ना इनको मिली कभी दिशा

मैं टूटा हुआ वो सितारा नहीं
बेदख़ल जिसे कर चुका हो ये आसमाँ
मैं ख़ुद में हूँ एक कहकशाँ

शिकवे पुराने सारे पीछे मैं छोड़ता हूँ
उगते सूरज से अपनी उम्मीदें जोड़ता हूँ
दुनिया बदलने मेरी आया है ये लम्हा, लम्हा

ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ

महसूस ख़ुद को मैंने किया
जब तूने छुआ

ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ

इश्क़ हमारा नहीं, ये फ़ितूर है
रिश्ता पुराना कोई तो ज़रूर है
आ के मिले हैं उसी के तो वास्ते
ये रास्ते, ये रास्ते

Mmm, तू है हवाओं का झोंका, मैं आग हूँ
तू रागदारी है मेरी, मैं राग हूँ
मैं जी रहा हूँ तेरे इंतज़ार में
आवाज़ दे (हाँ), आवाज़ दे (हाँ)

तेरी सराए ढूँढ रहा था मेरा बंजारा मन
सब कुछ मेरा करके फ़ना करता हूँ मैं हवन

ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ

महसूस ख़ुद को मैंने किया
जब तूने छुआ

ॐ देवा-देवा, ॐ देवा-देवा नमः
नमहो नमः ॐ

(नमः ॐ), नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ
नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ, नमः ॐ



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link