Ek Baar Dekh Lijiye

एक बार देख लीजिए
एक बार देख लीजिए
दीवाना बना दीजिए
एक बार देख लीजिए

जलने को हैं तैयार हम
परवाना बना दीजिए
एक बार देख लीजिए

इतनी पिएँ कि जा ना सकें
उठ कर कहीं भी हम
इतनी पिएँ कि जा ना सकें
उठ कर कहीं भी हम

आँखों को अपनी आप एक
मय-ख़ाना बना दीजिए
एक बार देख लीजिए

कुछ भी दिखाई ना दे हमें
सिवा आप के कहीं पे
कुछ भी दिखाई ना दे हमें
सिवा आप के कहीं पे

सारे जहाँ से आप हमको
बेगाना बना दीजिए
एक बार देख लीजिए
दीवाना बना दीजिए
एक बार देख लीजिए

जलने को हैं तैयार हम
परवाना बना दीजिए
एक बार देख लीजिए



Credits
Writer(s): A M Turaz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link