Antim Charan Mein Yudh Raavan Ram Karte Hain

एक धर्म रथ पर बैठा, एक पाप रथ पर बैठा
दो महारथी, दो महाबली संग्राम करते हैं
अंतिम चरण में युद्ध रावण-राम करते हैं
अंतिम चरण में युद्ध रावण-राम करते हैं

युद्धम, युद्धम
युद्धम, महायुद्धम

आज कोई ना कोई निर्णय हो जाएगा
निश्चित ही पापी करनी का फल पाएगा

भर जाता है जब पापों का घड़ा
पापी को दिखे बस काल खड़ा
(पापी को दिखे बस काल खड़ा)

एक धर्म रथ पर बैठा, एक पाप रथ पर बैठा
दो महारथी आकाश मे संग्राम करते हैं
अंतिम चरण में युद्ध रावण-राम करते हैं
(अंतिम चरण में युद्ध रावण-राम करते हैं)

युद्धम, युद्धम
युद्धम, महायुद्धम



Credits
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link