Beqaaboo

तेरी बाँहों में ऐसे खो गए
जैसे खुद से ही रिहा हो गए
देखो अरमाँ अनकहे
अपनी हद से बढ़ गए
तेरी बाँहों में ऐसे खो गए

ख़्वाबों का जादू, बेक़ाबू हम हो गए
ख़्वाबों का जादू, जादू
दिल से यूँ लगा तू, बेक़ाबू हम हो गए
तेरी बाँहों में ऐसे खो गए

तेरी रातों में ऐसे खो गए
जैसे दिन से हम ख़फ़ा हो गए
देखो तारे अनगिने
रग-रग में जलने लगे
तेरी रातों में ऐसे खो गए

ख़्वाबों का जादू, बेक़ाबू हम हो गए
ख़्वाबों का जादू, जादू
दिल से यूँ लगा तू, बेक़ाबू हम हो गए
तेरी रातों में ऐसे खो गए

चल-चल जलते जाएँ
चल-चल जलते जाएँ
चल-चल जलते जाएँ

ख़्वाबों का जादू, बेक़ाबू हम हो गए
ख़्वाबों का जादू, जादू
दिल से यूँ लगा तू, बेक़ाबू हम हो गए
तेरी बाँहों में ऐसे खो गए
(तेरी बाँहों में हम खो गए)



Credits
Writer(s): Kausar Munir, Kabir Rajeev Kathpalia, Savera Atul Mehta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link