Doobey (Lofi Flip)

तेरा-मेरा, दोनों का दिल बेसबर
बेसबर, बेसबर
शाम-ओ-सहर दोनों का दिल बेख़बर (हाँ)
बेख़बर, बेख़बर

लो कश्तियाँ हमारी यूँ टकरा गईं
लहर-लहर दोनों का दिल बेसफ़र
बेसफ़र, बेसफ़र

हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे एक-दूजे में यहाँ
हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, उफ़, ये गहराइयाँ
हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे एक-दूजे में यहाँ
है साँसों में समंदर, है दिल में धुआँ

धीरे-धीरे ऐसे गिरें बिजलियाँ
तू भी, मैं भी बेअसर
भीगे-भीगे देखो रूहें इस क़दर
बेअसर, बेअसर

लो अपने किनारे यूँ टकरा गए
लहर-लहर दोनों का दिल बेसफ़र
उफ़, ये गहराइयाँ

हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे एक-दूजे में यहाँ
हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, उफ़, ये गहराइयाँ
हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे एक-दूजे में यहाँ
है साँसों में समंदर, है दिल में धुआँ

रह जाएगा क्या, mmm, जो बह गए यहाँ?
चल बह जाएँ यहाँ
हो जाएगा क्या जो खो गए यहाँ?
चल खो जाएँ यहाँ

हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे एक-दूजे में यहाँ
हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, उफ़, ये गहराइयाँ
हाँ, डूबे, हाँ, डूबे, हाँ, डूबे एक-दूजे में यहाँ
है साँसों में समंदर, है दिल में धुआँ



Credits
Writer(s): Kausar Munir, Kabir Rajeev Kathpalia, Savera
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link