Jahan Se Chale The - From "Auron Mein Kahan Dum Tha"

जहाँ से चले थे, वहीं पे मिले आकर
है एक पहेली के जैसा हमारा सफ़र
जो खोया वो क्या वापस आएँगे फिर?

बताऊँ तुम्हें क्या ज़िदें दिल की
जो भूल चुका वो भी याद रहा
मैं तुमसे बिछड़ के भी जाने क्यूँ
हर वक़्त तुम्हारे ही साथ रहा

ऐ दिल, ज़रा थम, कभी और तड़प लेना
ये आज की शाम सँभाल के रख लेना



Credits
Writer(s): M.m. Kreem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link