Hawaon Ne Yeh Kaha (From "Aap Mujhe Achche Lagne Lage")

नहीं मरना गवारा प्यार में
तुम से ये कहना है
तुम्हें भी ज़िंदा रहना है
मुझे भी ज़िंदा रहना है

(कभी आसाँ, कभी मुश्किल, अजब हैं प्यार की राहें)
(कभी आसाँ, कभी मुश्किल, अजब हैं प्यार की राहें)
(मगर जो प्यार करते हैं, कभी भरते नहीं आहें)

हवाओं ने ये कहा, फ़िज़ाओं ने ये कहा
"आई प्यार की ये रुत बड़ी तूफ़ानी
तू डरना ना, ओ, मेरी रानी
बदलेगा ये मौसम, अरी, दीवानी
हम लिखेंगे प्रेम कहानी"

(कभी आसाँ, कभी मुश्किल, अजब हैं प्यार की राहें)
(मगर जो प्यार करते हैं, कभी भरते नहीं आहें)

हवाओं ने ये कहा, फ़िज़ाओं ने ये कहा
"आई प्यार की ये रुत बड़ी तूफ़ानी
तू डरना ना, ओ, मेरी रानी
बदलेगा ये मौसम, अरी, दीवानी
हम लिखेंगे प्रेम कहानी"

गर्दिश में ही सही ये सितारे, हमनशीं
गर्दिश में ही सही ये सितारे, हमनशीं
ढूँढेंगी कल हमें फिर बहारें, हमनशीं

इम्तिहाँ प्यार के रोज़ होते नहीं
प्यार वाले कभी सब्र खोते नहीं

मोहब्बत हो ही जाती है, मोहब्बत की नहीं जाती
(ये ऐसी चीज़ है जो सब के हिस्से में नहीं आती)

हवाओं ने ये कहा, फ़िज़ाओं ने ये कहा
"आई प्यार की ये रुत बड़ी तूफ़ानी
तू डरना ना, ओ, मेरी रानी
बदलेगा ये मौसम, अरी, दीवानी
हम लिखेंगे प्रेम कहानी"

वो मोहब्बत ही नहीं जिसमें दिल लुट गए
वो मोहब्बत ही नहीं जिसमें दिल लुट गए
देके क़ुर्बानियाँ प्रेमी ख़ुद मिट गए

सोच ले, जान-ए-मन, हम को मिलना है अब
आगे-पीछे नहीं, साथ चलना है अब

मोहब्बत राज़ है ऐसा जो समझाया नहीं जाता
(ये ऐसा गीत है हर साज़ पे गाया नहीं जाता)

हवाओं ने ये कहा, फ़िज़ाओं ने ये कहा
"आई प्यार की ये रुत बड़ी तूफ़ानी
तू डरना ना, ओ, मेरी रानी
बदलेगा ये मौसम, अरी, दीवानी
हम लिखेंगे प्रेम कहानी"

(हम लिखेंगे प्रेम कहानी)
(हम लिखेंगे प्रेम कहानी)



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link