Roja Roja

Roja, Roja

Roja, Roja, Roja, Roja
Roja, Roja, मेरी Roja
Roja, Roja, Roja, Roja
Roja, Roja, मेरी Roja
एक नज़र में खो गया दिल
पाई तुझमें प्यार की मंज़िल

छूने ना दूँ तुझे चंदा को
चंचल हवा को, बहारों को
सावन की रिमझिम फुआरों को
ना छूने दूँगा, ना छूने दूँगा

Roja (Roja, Roja), Roja (Roja)
Roja (Roja, Roja), Roja

साया भी तेरा गिरे ना ज़मीं पे
बादल सा छाया रहूँगा तुझ पे
ये सूरज की तीरों सी किरणें भी
ना चुभने पाएँ तुझको, Roja

हल्का सा तबस्सुम तेरा
खिलता है देखो ना हर गुलसिताँ
छुपती है नज़ारों में तू
पूछे नज़र मुझसे, तू है कहाँ?

रौशन है तुझसे मेरा ये जहाँ
ऐ हसीं, सुन ज़रा मेरे दिल की ज़ुबाँ
रात-दिन है मुझे तेरी तड़प अब यहाँ
तेरा ही ज़िक्र है, तेरी ही फ़िक्र है
Roja, Roja, Roja

Roja, Roja, Roja, Roja
Roja, Roja, मेरी Roja
एक नज़र में खो गया दिल
पाई तुझमें प्यार की मंज़िल

क़ुदरत की ख़ूब निशानी है
उल्फ़त की जो ना कही गई तू कहानी है
दिल बोले, "उम्र-भर, जी भर-भर
पढ़ता ही रहूँ तुझको," ऐ मेरी Roja

शर्म-ओ-हया, अदाएँ तेरी
उन पे लुटी, जानाँ, ये जाँ मेरी
फूलों की नज़र ना लगे
आँखों में आजा छुपा लूँ मेरी

मेरा क्या, सब कुछ अब तो है तेरा
दिल मेरा नज़राना दिया तुझे, ऐ सनम
दिल तेरा आशियाना, है मेरा क्या, सनम?
कह दे ज़रा "हाँ" तू, जाँ तुझे दे दूँ
Roja, Roja, Roja

Roja, Roja, Roja, Roja
Roja, Roja, मेरी Roja
एक नज़र में खो गया दिल
पाई तुझ में प्यार की मंज़िल
Roja, Roja, Roja, Roja
Roja, Roja, मेरी Roja

(Roja, Roja)



Credits
Writer(s): Siva Ganesh, A R Rahman, A M Ratnam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link