Allah Karam Karna

अल्लाह, करम करना, लिल्लाह करम करना
अल्लाह, करम करना, लिल्लाह करम करना
परवरदिगार-ए-आलम
बेकस पे रहम करना, बेकस पे रहम करना
बेकस पे रहम करना, बेकस पे रहम करना

अल्लाह, करम करना, लिल्लाह करम करना
परवरदिगार-ए-आलम
बेकस पे रहम करना, बेकस पे रहम करना
बेकस पे रहम करना, बेकस पे रहम करना
अल्लाह, करम करना, लिल्लाह करम करना

ये फूल जो अता किया, इसको सँभालिए
रहमत का अपनी कोई भी जल्वा दिखाइए
ये फूल जो अता किया, इसको सँभालिए
रहमत का अपनी कोई भी जल्वा दिखाइए

इस माँ की इल्तिजा का...
इस माँ की इल्तिजा का, या रब, तू भरम रखना
या रब, तू भरम रखना

अल्लाह, करम करना, लिल्लाह करम करना
परवरदिगार-ए-आलम
बेकस पे रहम करना, बेकस पे रहम करना
अल्लाह, करम करना, लिल्लाह करम करना

देती हूँ ये दुहाई मैं रब्ब-ए-जलील को
देती हूँ ये दुहाई मैं रब्ब-ए-जलील को
जैसे बचाया आग से हज़रत ख़लील को

तू मुझ ग़रीब पर भी ऐसा ही करम करना
ऐसा ही करम करना

परवरदिगार-ए-आलम
बेकस पे रहम करना, बेकस पे रहम करना
बेकस पे रहम करना, बेकस पे रहम करना
अल्लाह, करम करना, लिल्लाह करम करना

लिल्लाह करम करना
लिल्लाह करम करना



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Saawan Kumar, Mahesh R.sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link