Mukkala Muqabala Hoga

हे-हे-हे-हे, हे-हे-हे-हे
हे-हे-हे-हे, हे-हे-हे-हे
हे-हे-हे-हे, हे-हे-हे-हे

मुकाला मुकाबला होगा, ओ लैला
मुकाला मुकाबला होगा, ओ लैला
ज़ालिम हसीना बड़ी मनचली है

पर क्या करूँ, तेरी मस्ती चढ़ी है
नींद उड़ा के चैन चुराएगा तेरा
मुकाला मुकाबला होगा, ओ लैला

बड़ी शोख चंचल है मेरी तबियत
मेरा जिस्म है संग-ए-मरमर की मूरत
बहुत खूब है तेरी ज़ुल्फ़ों का फंदा
कहाँ उड़ के जाएगा अब ये परिंदा

बड़ी शोख चंचल है मेरी तबियत
मेरा जिस्म है संग-ए-मरमर की मूरत
बहुत खूब है तेरी ज़ुल्फ़ों का फंदा
कहाँ उड़ के जाएगा अब ये परिंदा

उड़ नहीं पाएगा मतवाला तेरा छैला
मुकाला मुकाबला होगा, हो छैला
हे, मुकाला मुकाबला होगा, हो छैला
ज़ालिम दीवाना बड़ा सरफ़िरा है

अँगुली पकड़ के ये सर पे चढ़ा है
आग लगाऊँगी दम घुट जाएगा तेरा
मुकाला मुकाबला होगा, ओ लैला

हे-हे-हे-हे, हे-हे-हे-हे
मुझे तू बता तेरी क्या है तमन्ना
तुझे इश्क़ ने कर दिया है निकम्मा
मुझे तूने लूटा है नज़रें लड़ा के
बड़ी खुश है सूली पे मुझ को चढ़ा के

मुझे तू बता तेरी क्या है तमन्ना
तुझे इश्क़ ने कर दिया है निकम्मा
मुझे तूने लूटा है नज़रें लड़ा के
बड़ी खुश है सूली पे मुझ को चढ़ा के

हाय, मर जाएगा मतवाला तेरा छैला
मुकाला मुकाबला होगा, ओ लैला
मुकाला मुकाबला होगा, ओ लैला

ज़ालिम हसीना बड़ी मनचली है
पर क्या करूँ, तेरी मस्ती चढ़ी है
नींद उड़ा के चैन चुराएगा तेरा



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link